गरीब बस्ती की पाठशाला
गरीब बस्ती की पाठशाला
Human Self Care Team का नया आगाज इस आशय से किया गया है कि जरूरत मंदों को जरूरी संसाधन नि:शुल्क उनके घर-द्वार पर उप्लब्ध कराये जा सकें। जिसके अंतर्गत आज झुग्गी-झोपड़ी व गरीब बस्ती में रहने वाले 51 बच्चों को एक नई मुहिम के अंतर्गत पेन, कापी व मास्क को वितरित कर नये वर्ष में बच्चों के हर्ष हेतु आगाज किया गया। वास्तव में बच्चे बहुत ही कोमल, सौम्य व भोले होते हैं। इनको कहें तो बच्चे मन के सच्चे! संसाधन कच्चे! इरादा पक्के! होते हैं। लेकिन गरीबी की मार के चलते ये लोग सिर्फ अपने पेट को ही भर सकते हैं, वो भी काम कहीं मिल जाये तो। मेरा बहुत बड़ा लक्ष्य है ऐसे लोगों की मदद करने के लिये इस मुहिम में औरों को भी जोड़ने के लिये प्रयासरत हैं। ईश्वरी कृपा से बड़े लक्ष्य हेतु कर्तव्य पथ पर अग्रसर हैं।🙏😍👍❤ जुड़ने हेतु मुझे आप मेल या ट्विटर पर फालो कर सकते हैं।
Email:- sandipsharmaeng@gmail.com
Twitter:- @SandipSharmaEng
Sandip Sharma Engineer (Founder)
Human Self Care Team




Comments
Post a Comment